महाराणा प्रताप हाकी अकादमी ने जीता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को समर्पित हाकी मैच

Maharana-Partap-hockey-academy-won-hockey-match-Hoshiarpur-Punjab.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। महाराणा प्रताप हाकी अकादमी की तरफ से श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित हाकी मैच करवाया गया। यह मैच महाराणा प्रताप हाकी अकादमी और स्टार क्लब पथियाल की टीमों के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में महाराणा प्रताप अकादमी ने 4-2 से मैच जीत लिया। इस संबंधी जानकारी देते हुए महाराणा प्रताप अकादमी के चेयरमैन रणजीत सिंह राणा ने बताया कि महापुरुषों के पावन दिवसों पर युवाओं को धर्म एवं खेलों के साथ जोडऩा हम सभी का फर्ज है तथा इसी कड़ी के तहत अकादमी द्वारा यह प्रयास किया गया है।

Advertisements

Triangle Acadamy

रणजीत सिंह राणा ने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने देश व धर्म के लिए अपना एवं अपने परिवार का बलिदान दिया था, जोकि युगों-युगों तक अटल है और हमें उनके दिखाये मार्ग पर चलते हुए आपसी भाईचारे एवं एकता को कायम रखना है। इस अवसर पर विजेता व उपविजेता टीम को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर जिला हाकी एसोसिएशन के सचिव अजायब सिंह ने विशेष तौर से पहुंच कर हाकी खिलाडिय़ों और अकादमी द्वारा किए गए प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि जल्द ही अंडर-19 ओपन हाकी टूर्नामैंट करवाया जाएगा ताकि हाकी के प्रति बच्चों एवं युवाओं को प्रेरित किया जा सके।

hiwi cycle

इस अवसर पर ब्रिज लाल पंडित हाकी खिलाड़ी, कोच सुरजीत सिंह, अरुणदीप सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Narula Lehnga House Hoshiarpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here