क्रिकेट खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है डीसीए: कोमल मित्तल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। इस अवसर पर दसूहा क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा क्रिकेट बॉलिंग मशीन और क्रिकेट नेट का उद्घाटन किया गया, इस विशेष अवसर पर कोमल मित्तल डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर और डॉ. हिमांशु अग्रवाल डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। करमवीर सिंह घुम्मन जी के पिता। जगमोहन सिंह बब्बू और एचसीए से डॉ. दलजीत सिंह खेला और डॉ. रमन घई विशेष मेहमान के तौर पर शामिल हुए। इस अवसर पर डीसी के संस्थापक मिलन सिंह चीमा ने अतिथियों को डीसीए की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर माननीय डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर कोमल मित्तल ने डीसीए के कार्यों की सराहना की और डीसीए को हर संभव सहयोग देने की बात कही, उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देकर ही हम अपनी पीढ़ी को नशे से मुक्त कर सकते हैं। इसलिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। इस मौके पर एचसीए सचिव डॉ. रमन घई ने डीसीए को होशियारपुर होशियारपुर क्रिकेट एसोसिएशन का सब सेंटर बनाने की घोषणा की और खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही।

Advertisements

डॉ. दलजीत सिंह खेला अध्यक्ष एचसीए ने कहा कि यह केंद्र बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है इसलिए हर संभव सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इस मौके पर जगमोहन सिंह घुम्मन ने दसूहा विधायक के कार्यों की सराहना करते हुए डीसीए को डेढ़ लाख रुपये देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर डाॅ. हिमांशु अग्रवाल डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर ने खिलाड़ियों के जज्बे की सराहना की और पीसीए के सदस्य के रूप में खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर डीसी होशियारपुर कोमल मित्तल और डाॅ. डीसीए द्वारा स्थापित बॉलिंग मशीन एवं क्रिकेट नेट का विधिवत उद्घाटन हिमांशु अग्रवाल ने किया. इस खास मौके पर संस्थापक अध्यक्ष संदीप सिंह ठाकुर, लखबीर सिंह, मनिंदर सिंह, दलबीर बिट्टू, रोहित अग्रवाल, सोनी बाजवा, डॉ. बलविंदर सिंह, अश्विनी पराशर, राजन रल्लन, ईओ करमजिंदर सिंह, राजीव आनंद समेत कई हस्तियां शामिल थीं। इस मौके पर मंच का संचालन पत्रकार एवं शिक्षाविद् संजीव कुमार ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here