ईजी-डे: कर्मी की लापरवाही से कुत्तों ने उठाया गले-सड़े मीट का बोरा, बदबू से सांस लेना हुआ दूभर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। फगवाड़ा रोड पर स्थित ईजी-डे द्वारा खराब मीट को सही ढंग से नष्ट न किए जाने पर कुत्ते उसे उठाकर ले गए और सामने निजी अस्पताल के समक्ष रखकर उसमें से मास निकाल कर खाने लगे। गले-सड़े मास की बदबू से आसपास के दुकानदार एवं अस्पताल के मरीजों को परेशानी होने लगी। जिसे देखते हुए डा. आ.के. सिंगला ने ईजी-डे के प्रबंधकों को इसकी जानकारी दी, क्योंकि आसपास के दुकानदारों ने बताया कि ईजी-डे की बेसमैंट से कुत्ते मास का बोरा उठाकर लाए थे, जिससे यह ईजी-डे के कर्मियों द्वारा नष्ट करने के लिए रखा गया होगा।

Advertisements

मौके पर पहुंचे स्टोर इंचार्ज सुमित ने बताया कि यह बहुत ही गलत बात है तथा वे ऐसी लापरवाही बरतने वाले कर्मियों की रिपोर्ट बनाकर भेजेंगे ताकि वे भविष्य में ऐसा न कर सकें। उन्होंने सभी दुकानदारों एवं डा. सिंगला से इस बात के लिए खेद प्रकट किया और भविष्य में इन बातों का ध्यान रखने का आश्वासन दिया। इस दौरान स्टोर इंचार्ज ने कर्मियों को बुलाकर गलेसड़े मीट को वहां से हटाया और पुन: आश्वस्त किया कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here