कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने रैज़ीडैंट वैलफेयर सोसायटी वसंत विहार को दो लाख रुपए का चैक किया भेंट

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने वार्ड नंबर 11 की रैज़ीडैंट वैलफेयर सोसायटी वसंत विहार को 2 लाख रुपए की अनुदान राशि का चैक सौंपा, जिससे सोसायटी द्वारा 3 प्रवेश द्वारों का निर्माण करवाया जायेगा। सोसायटी के अधिकारियों को अनुदान का चैक देते समय उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा होशियारपुर के विभिन्न इलाकों में ज़रुरी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, जिनके लिए समय-समय पर फंड जारी करने के साथ-साथ सामाजिक कार्य करने वाली संस्थाओं को भी ज़रूरी ग्रांटें मुहैया करवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि विकास कार्यों के लिए शहर की कई सोसायटियां, कमेटियां आदि को ज़रूरत के अनुसार ग्रांटों के चैक दिए जा रहे हैं, जिससे हर क्षेत्र में विकास कार्यों की निरंतरता बरकरार रखी जाये।

Advertisements

उन्होंने सोसायटी के अधिकारियों को भरोसा दिया कि भविष्य में भी सार्वजनिक हितों वाले कार्यों के लिए पंजाब सरकार द्वारा हर संभव मदद को यकीनी बनाया जायेगा। इस मौके पर अन्यों के अलावा इम्परूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, पूर्व काऊंसलर सुदर्शन धीर, रजनीश संदल, पवन जिन्दल, कुलदीप तिवाड़ी, के.आर. आहलूवालिया, परमजीत सिंह परमार, अनिल शर्मा, मनमोहन कपूर, प्रेम काहलों, ठाकुर दास, पवन कुमार, कमलेश वासुदेव, आशा, उषा, चरनजीत कौर, अशोक कत्याल और सुरजीत सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here