बिना चालक के मालगाड़ी दौड़ने के मामले में 6 कर्मचारियों को किया निलंबित

train

कठुआ (द स्टैलर न्यूज़)। कुछ दिन पहले कठुआ और पंजाब के ऊंची बस्सी के बीच बिना चालक के करीब 80 किलोमीटर दौड़ी मालगाड़ी का मामला सामने आया था। इस मामले में कठुआ स्टेशन मास्टर समेत छह लोगों को निलंबित कर दिया है। रेल डिवीजन फिरोजपुर के डीआरएम संजय साहू ने बताया कि एक कमेटी कठुआ में मामले की जांच कर रही है।

Advertisements

शुरुआती दौर में कठुआ रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर, मालगाड़ी के लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, प्वाइंटमैन (कठुआ), लोको इंस्पेक्टर और टीआई को निलंबित किया गया है।  एक सवाल के जवाब में साहू ने कहा कि कठुआ में खड़ी मालगाड़ी से जुड़े दोनों डीजल इंजन बंद थे। बता दें कि इसे रोकने के लिए रेल पटरी में मिट्टी भी डाली गई थी। सभी ट्रेनों को रोक दिया गया था। लेकिन गणीमत रही कि इस हादसें में कोई जानी या माली नुकसान नहीं हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here