सेना ने पुंछ के मेंढर में गोल्डी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का करवाया आगाज, युवाओं में उत्साह

राजौरी(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। सेना के व्हाइट नाइट्स कॉर्प्स के संगठन के तहत मेंढर गनर्स द्वारा गोल्डी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज करवाया। इस मौके पर युवाओं में खेल को लेकर उत्साह देखने को मिला। इस टूर्नामेंट में मेंढर क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों की लगभग 22 टीमें भाग ले रही हैं। क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेंढर गनर्स से कमांडिंग ऑफिसर ने किया। इस अवसर पर बोलते हुए सेना अधिकारी मेंढर गनर्स ने कहा कि पिछले करीब दो वर्ष से चल रहे कोविड-19 के चलते युवा लोग काफी संख्या में मानसिक तनाव का शिकार हैं। इसलिए यह खेल उनके लिए एक दवा का काम कर करेगा।

Advertisements

उन्होंने कहा कि यह देखकर काफी हर्ष हो रहा है कि काफी संख्या में दर्शक स्थानीय प्रतियोगिता में मैचों को देखने के लिए हैं। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों के युवाओं में काफी टेलेंट है। आशा व्यक्त करते हैं कि भविष्य में कुछ युवा यूटी या राष्ट्रीय खेल स्तर में शामिल हो सकते हैं। मेंढर गनर्स के कमांडिंग ऑफिसर ने कहा टूर्नामेंट जम्मू-कश्मीर के युवाओं को मंच प्रदान करने के लिए सेना की प्रतिबद्धता का प्रमाण है, ताकि वह अपनी छिपी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें और अपनी ऊर्जा को सकारात्मक तरीके से इस्तेमाल कर सकें। इस मौके पर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था। खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ पर स्थानीय लोग व सरपंच-पांच आदि सेना जवान मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here