ज़िला नशा मुक्ति पुनर्वास केन्द्र ने ज्यूडीशियल कम्पलैक्स में लगाया सार्वजनिक काऊंसलिंग तथा गाईडैंस सैशन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कोमल मित्तल आई.ए.एस. माननीय डिप्टी कमिशनर-कम-चेयरमैन  जिला नशा मुक्ति पुनर्वास सोसायटी होशियारपुर जी के दिशा निर्देशानुसार तथा चीफ ज्यूडीशियल  मैजिस्ट्रेट-कम-सचिव ज़िला कानूनी सेवायें अथारटी होशियरपुर जी अध्यक्षता में स्माईल मुहिंम के तहत ज़िला ज्यूडीशियल कम्पलैक्स होशियारपुर में सार्वजनिक काऊंसलिंग तथा गाईडैंस सैशन लगाया जिसमें प्रशांत आदिया काऊंसलर, डॉ. संदीप कुमारी साईकोलोजिस्ट-कम-काऊंसलर, डॉ. सुखप्रीत कौर साईकैट्रिक सोशल वर्कर-कम-काऊंसलर, किरन रानी स्टाफ नर्स, हरीश कुमारी स्टाफ, प्रिंसीपल राजेश कुमार धुणा पं.जे.आर. सरकारी बहुतकनीकी कॉलेज होशियारपुर, प्रो. रूपेश शर्मा फार्मेसी विभाग तथा विद्यार्थी आदि उपस्थित थे। हैल्प डैसक में काऊंसलर्ज़ ज़िला नशा मुक्ति पुनर्वास केन्द्र होशियारपुर ने कहा कि इस स्माईल मुहिंम का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों तथा आम जनता को नशाखोरी के बुरे प्रभाव, नशाखोरी के कारण तथा सेहत तथा परिवार भलाई पंजाब सरकार की ओर  से नशाखोरी के मुफ्त इलाज के बारे में जागरूक करना है।

Advertisements

आम जनता में अगर किसी व्यकित को ड्रग काऊंसलिंग की ज़रूरत है वो व्यक्ति अपनी काऊंसलिंग करवा सकता है। इस मुहिंम का मुख्य उद्देश्य लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना है। जो व्यक्ति स्वै-इच्छा से नशों से निकलकर अपनी ज़िन्दगी सुधारना चाहता है उसकी इस मुहिंम के अधीन सहायता की जायेगी। जिससे नशों से ग्रस्त व्यक्ति के परिवार के चेहरों पर स्माईल (मुस्कान) तथा उम्मीद की किरन देखने को मिल सके। इस अवसर पर 189 लोगों ने हैल्प डैस्क से नशों के ईलाज तथा इसकी रोकथाम के बारे में जानकारी ली। इनमें से 10 को काऊंसलिंग प्रदान की गई,10 लोग ऐसे थे जो इलाज करवाने के बाद बढ़िया जीवन व्यतीत कर रहे हैं, 3 मरीज़ रिलैप्स हो गये थे जिनको दुबारा दाखिल होने के लिए कहा गया। इस अवसर पर इशकरण सिंह, सुच्चा सिंह, अभी कुमार, कृशव सोनी विद्यार्थी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here