सरबत दा भला ट्रस्ट ने बेटी जसप्रीत को दिया कालेज फीस का चैक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज), रिपोर्ट: राकेश भार्गव। सरबत दा भला ट्रस्ट के मुख्य डाक्टर एस पी सिंह ओबराय के मार्गदर्शन में प्रधान आज्ञा पाल सिंह साहनी, अवतार सिंह सचिव एवं होशियारपुर इकाई के सदस्यों द्वारा बेटी जसप्रीत को उस के कालेज फीस का चैक दिया गया। जसप्रीत ने बताया कि वोह जी एन ऐ यूनिवर्सिटी में कम्प्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। उसके पिता बलवीर सिंह मेहनत मज़दूरी करके जैसे तैसे घर का गुजारा चला रहे हैं। पलस्स टू की पढ़ाई पूरी करते ही उसके मन में कम्प्यूटर इंजीनियर बनने की लालसा थी। परंतु घर की आर्थिक स्थिति इसमें पूरी तरह वाधा वन रही थी। ऐसे में सरबत दा भला ट्रस्ट उनके लिए सहारा बना।

Advertisements

सरदार आज्ञा पाल सिंह साहनी की कोशिश से डाक्टर एस पी सिंह ओबराय द्वारा उसकी फीस संबंधी चैक देकर उसे पढ़ाई के लिए और प्रोत्साहित किया है। जसप्रीत कौर के पिता बलवीर सिंह ने कहा कि ऐसे नेक कार्यों के लिए डा ओबराय जी की जितनी प्रशंसा की जाए, कम है। उन्होंने डाक्टर ओबराय की लंबी आयु की कामना करते हुए कहा कि ऐसे महान दानवीरों पर पूरे समाज को गर्व होना चाहिए,जो निष्काम भाव से निरंतर सेवा में लगे हुए हैं। इस मौके अन्य के अलावा सचिव अवतार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलराम सिंह रंधावा, जगमीत सिंह सेठी, पुरषोत्तम सैनी, गुरप्रीत सिंह, राकेश शर्मा एवं अन्य भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here