गांव जल्लोवाल के सरकारी स्कूल में 23 विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गांव जल्लोवाल के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छठी से ग्यारहवीं कक्षा तक का परिणाम शानदार रहा। इस अवसर पर प्रथम आए 23 विद्यार्थियों को मुख्य अतिथियों, प्रमुख समाज सेवक सुखदेव सिंह और गुरचरन सिंह ने स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल मलकियत कौर ने पत्रकार से बातचीत करते हुए बताया कि छठी कक्षा से नम्रता सुमन ने पहला स्थान, सौरब सागर ने दूसरा स्थान और सोनम ने तीसरा स्थान हासिल किया।  सातवीं कक्षा की जसमीत कौर ने पहला स्थान, हरजाप जसल ने दूसरा स्थान, सुभम ने तीसरा स्थान हासिल किया।

Advertisements

इसी तरह 9वीं ‘ए’ की हरदीप कौर और प्रिया ने पहला स्थान, सिमरन ने दूसरा स्थान, राधिका ने तीसरा ने स्थान हासिल किया। इसी प्रकार 9वीं ‘बी’ के पनीत कुमार ने प्रथम स्थान, रामपाल ने दूसरा स्थान, राजप्रीत ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार ग्यारहवीं कक्षा की अमरता सुमन ने पहला स्थान, गगनदीप कौर ने दूसरा स्थान तथा ममता ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन ने बताया कि 23 विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी गई। इस अवसर पर प्रमुख समाज सेवक कुलवंत सिंह सैनी जल्लोवाल, सरपंच बलजीत सिंह, बलदेव सिंह, हरबंस सिंह, हरविंदर सिंह, भूपिंदर पाल, तरनजीत सिंह, बलदेव कुमार, अशोक कुमार, बलविंदर कुमार, सरबजीत सिंह, परमजीत सिंह, बनिता कौशल, परवीन कुमारी, अमनदीप कौर, बलविंदर कौर, सुनीता देवी, रंजीत कौर, अमनदीप कौर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here