भारतीय वायु सेना की बढ़ेगी ताकत, रक्षा मंत्रालय ने 97 लड़ाकू विमान का दिया आर्डर

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। भारतीय वायु सेना की ताकत और बढ़ने जा रही है। बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने 97 हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए एमके-1ए) तेजस खरीदने के लिए एयरोस्पेस सेक्ट की प्रमुख सरकारी कंपनी को एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट दिया है। रक्षा मंत्रालय ने स्वदेश निर्मित 97 और एलसीए मार्क-1ए लड़ाकू विमानों के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को एक ठेका दिया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इन लड़ाकू विमानों की कीमत लगभग 65,000 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

Advertisements

बता दें कि भारत सरकार की तरफ से ये अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर माना जा रहा है जो कि स्वदेशी सैन्य उपकरण की खरीद के लिए किसी कंपनी को मिला है। वायु सेना के लिए तेजस विमान हवाई युद्ध और आक्रामक हवाई सहायता मिशनों के लिए अहम हैं जबकि टोही और जहाज-रोधी अभियान इसकी अन्य विशेषताएं हैं। नवंबर में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने भारतीय वायु सेना के लिए 97 और तेजस विमान खरीदने और लगभग 150 प्रचंड हेलीकॉप्टर की अतिरिक्त खेप की खरीद के लिए मंजूरी दी थी। उसने भारतीय वायु सेना के अपने सुखोई-30 लड़ाकू विमानों के बेड़े को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा उन्नत बनाए जाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दे दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here