तुम हमारी बेटी हो, बेटियां घर परिवार का श्रृंगार होती है व बेटियां हाथ नहीं जोड़तीं, हम तुम्हारे साथ है: हलका निवासी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। हम तुम्हें किसी नेता के रुप में नहीं बल्कि अपनी बेटी के रुप में देखते हैं और बेटियां घर परिवार का श्रृंगार होती हैं, तुम्हें चिंता की कोई बात नहीं, हम तुम्हारे साथ हैं और साथ रहेंगे, बेटियां हाध नहीं जोड़तीं। ऐसा कहते हुए हलका निवासी जहां कांग्रेसी उम्मीदवार यामिनी गौमर को आशीर्वाद दे रहे हैं वहीं उनकी चुनाव प्रचार मुहिम में आगे बढ़कर साथ भी चल रहे हैं।

Advertisements

जनता से मिल रहे प्यार एवं आशीर्वाद से गदगद हुईं यामिनी गौमर ने कहा कि यह हलका उनका परिवार है और परिवार की भलाई के लिए जो आशाएं परिवारिक सदस्यों यानि हलका वासियों ने उनसे लगाई हैं उन्हें सभी के सहयोग के हर हाल में पूरा किया जाएगा। इस दौरान हलका मुकेरियां में विभिन्न स्थानों पर जनसभाओं में यामिनी के साथ मौके पर मौजूद रहीं पूर्व विधायक इंदु बाला ने यामिनी को हलका वासियों की तरफ से विश्वास दिलाया कि हलके से कांग्रेस को भारी मतों से विजयी बनाया जाएगा तथा हलका वासियों का उत्साह इस बात की गवाही दे रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here