रक्तदान को जनआंदोलन का रुप बनाएगी करणी सेना: लक्की ठाकुर

-जरुरतमंद मरीजों को ओ-पाजिटिव एवं बी-पाजिटिव रक्त मुहैया करवाया- होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जनसेवा के पथ पर एक मील पत्थर स्थापित करते हुए रक्तदान को जनआंदोलन का रुप देगी ताकि बुराईयों से दूर होकर युवा वर्ग रक्तदान के लिए प्रोत्साहित हों। ऐसा करने से रक्त के आभाव में दम तोड़ती जिंदगियों को नया जीवन मिल पाएगा। उक्त बात सेना के जिला अध्यक्ष लक्की ठाकुर ने शिवम अस्पताल में जरुरतमंद मरीजों को रक्त मुहैया करवाने दौरान कही। लक्की ठाकुर ने बताया कि ओ-पाजिटिव रक्त विक्की ने दिया जबकि बी-पाजिटिव रक्त एडवोकेट प्रमोद ने दान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक ऐसा दान है जो धर्म और जाति से ऊपर उठकर किया जाता है, जिससे सामाजिक सौहार्द में वृद्धि होती है व भाईचारा मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान में लगी समस्त सस्थाएं सराहना की पात्र हैं और करणी सेना ऐसी समस्त संस्थाओं के साथ खड़ी है। इस मौके पर अंकुश मनहास व करण के अलावा अनिल भी मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here