अमृतसर ने गुरदासपुर को हराकर जीता पंजाब स्टेट इनविटेशन बास्केटबॉल टूर्नामैंट, गिलजिया ने बांटे इनाम

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। टांडा यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब की ओर से माता संत कौर यादगारी वार्षिक स्टेट इनविटेशन बास्केटबॉल टूर्नामैंट अमृतसर की टीम के नाम रहा। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल टांडा में क्लब प्रधान कौंसलर गुरसेवक मार्शल, कोच बृजमोहन शर्मा, सुखबीर सिंह, मनी पाल सिंह सग्गू, वरिंदर पुंज, मनदीप सिंह व अमनदीप सिंह की अगुवाई में करवाए गए मुकाबलों में जिले व प्रदेश के नामी टीमों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। कोच हरजाप सिंह, परवासी पंजाबी खेल प्रमोटर भगत सिंह, लिटिल किंगडम स्कूल, सिल्वर ऑक स्कूल टांडा, ब्रिटिश शिक्षा संस्था के सहयोग से करवाए गए इस टूर्नामैंट में मुख्यमंत्री पंजाब के राजनीतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए। टूर्नामैंट के स्टेट इनविटेशन मुकाबले में अमृतसर की टीम ने गुरदासपुर को हराया। ओपन मुकाबले में ग्रिफऩ क्लब गढ़दीवाला की टीम ने टांडा की टीम को हराया। अंडर-19 वर्ग के मुकाबले में मेजबान टांडा की टीम ने सेंट मेरी स्कूल टांडा को हराया।

Advertisements

टूर्नामेंट में स्टेट इनविटेशन वर्ग में अमृतसर का राजन बेस्ट प्लेयर बना जबकि ओपन में मनदीप गढ़दीवाला व जीवन टांडा, अंडर-19 वर्ग में देवांशु, कुलबीर सिंह मार्शल और बलजीत को बेस्ट प्लेयर चुना गया। समाप्ति पर मुख्य मेहमान मुख्यमंत्री पंजाब के राजनैतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजिया ने विजेता टीमों को इनाम बांटते हुए क्लब की ओर से खेल गतिविधियों को उत्साहित करने के लिए किए जा रहे प्रयत्नों की प्रशंसा की। उन्होंने नौजवान पीढ़ी को खेलों के महत्व के बारे में भी बताया। इस दौरान विजेता टीम को 21 हज़ार व उपविजेता टीम को 15 हज़ार का नकद इनाम भी दिया गया।

इस दौरान पूर्व डायरेक्टर स्पोर्ट्स करतार सिंह, हेड मास्टर संतोख सिंह, चेयरमैन तरलोचन सिंह, एडवोकेट दलजीत सिंह, लखविंदर सिंह, सरदारी लाल, अरविंदर सिंह गोराया, मनेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान देशराज डोगरा, गुरदीप सिंह रेलवे पुलिस, डॉक्टर केवल सिंह, प्रदीप सैनी, जसपाल सिंह कंग, गुरविंदर सिंह ढिल्लो, मनजीत सिंह खालसा, बलराज महेंद्रू, सनी पंडित, बहादुर सिंह, हरीकृष्ण सैनी, चरणवीर सिंह चैरी, प्रिंसिपल कमलजीत सिंह धुग्गा, प्रदीप विरली, नंबरदार कुलबीर सिंह, गोल्डी कल्याणपुर, सतवंत जग्गी, तजिंदर सिंह ढिल्लों, सुखविंदर क्लोटी, पाल सिंह, डीपी गुरचरण सिंह, कोच कुलवंत सिंह, करनैल सिंह मालवा, बलबीर सिंह गिल, गुरविंदर सिंह, आज्ञाराम सैनी, जसपाल जोशी, आशु वेद आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here