किसान संघर्ष कमेटी ने मांगों के हक़ में सरकार के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

होशियारपुर, टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: रिषीपाल। किसान संघर्ष कमेटी कमेटी पंजाब की होशियारपुर जोन का आम इजलास रड़ा मंड के गांव टाहली के गुरद्वारा बाबा दीप सिंह में हुआ जिस के उपरांत रोष प्रदर्शन भी किया गया । होशियारपुर ज़ोन के डैलीगेट्स के बीच किसान नेता जत्थेदार सविंदर सिंह ठठिखारा ने पिछली कार्यकारणी की रिपोर्ट पेश करते हुए होशियारपुर ज़ोन के जत्थेबंदक ढांचे को भंग करए हुए सर्वसम्मति से नए ढांचे की घोषणा की।

Advertisements

नई कार्यकारिणी में बीबी मनजीत कौर खालसा सरपरस्त, कुलदीप सिंह प्रधान, सुखजिंदर सिंह सचिव, जत्थेदार सविंदर सिंह ठठिखारा सीनियर मीत प्रधान, कश्मीर सिंह जत्थेबंदक सचिव, सरबजीत बल्ल और सतनाम सिंह मीत प्रधान, सुखजिंदर सिंह राजा प्रेस सचिव, सुखजिंदर सिंह सोनी कोशाअध्ययक्ष, निशान सिंह मीत कोशाअध्ययक्ष, बलजीत सिंह, लाभ सिंह, सन्देश कौर, कश्मीर कौर, भजन कौर, रानी, हरबंस सिंह, बख्शीश सिंह सलाहकार चुने गए ।

इजलास के बाद किसान संघर्ष कमेटी की और से सरकार की किसान विरोधी नीतिओं के विरोध और रड़ा मंड इलाके के बंजरतोड़ किसानो को ज़मीन मालकी के पक्के हक़ दिलाने की मांग को ले कर श्री हरगोबिंदपुर रोड के बियास दरिया पुल्ल पर जाम लगा कर पंजाब सरकार का पुतला फूंका गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here