मशाल मार्च का टांडा पहुंचने पर किया भव्य स्वागत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की और से राज्य के सरकारी स्कूलों में बच्चों की गिनती बढ़ाने के लिए राज्य स्तरीय निकाला जा रहा मशाल मार्च के टांडा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। राज्य शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी के दिशा निर्देशों अधीन शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार की अगुवाई में राज्य भर में चलाए जा रहे। इस मशाल मार्च का विभिन्न स्कूलों में अध्यापक तथा विद्यार्थियों ने भव्य स्वागत किया।

Advertisements

बीपीईओ बलविंदर कौर , गुरमीत सिंह मुल्तानी व् रमेश होशियारपुरी के नेतृत्व में टांडा, खुड्डा, दाना मंडी टांडा, मसीतपल कोट इत्यादि स्थानों पर पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब की पूरी टीम व मार्च में शामिल जिला शिक्षा अफ़सर संजीव कुमार गौतम, डीएसओ अमरजीत सिंह, सतीश कुमार ने सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए सरकार की ओर से शुरू आकर्षिक स्कीमों की जानकारी देते हुए अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाने के लिए प्रेरणा दी। इस दौरान स्कूलों के बच्चे भी सरकारी स्कूलों दी करू कोई की रीस, ना कोई खर्चा ना कोई फीस के नारे लगाते हुए अभिभावकों को आकर्षित कर रहे थे।

इस मौके जसविंदर सिंह, कुलदीप कौर, प्रिंसिपल दविंदर कलसी, प्रिंसिपल आशा रानी, परमजीत सिंह, संदीप कुमार, हरिंदर सिंह, हरविंदर सिंह, रविंदर सिंह, इंदरजीत सिंह,सतपाल सिंह, ऊषा रानी, गुरदीप कौर, बलजीत सिंह, विपुल मुल्तानी, गुरदीप सिंह दीपा, सुरिंदर सोढी, हरविंदर कौर, कमलजीत कौर, हरजिंदर सिंह, वरिंदर सिंह, दिलबाग सिंह , जगमोहन सिंह, जसप्रीत सिंह, राजिंदर कुमार, सुखमिंदर सिंह व अन्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here