गांव तनूली में प्रेम फिलिंग स्टेशन पर लूट, कर्मी को हथियार दिखा लूटे 56 हजार

30 SHIV KUMAR BAWA MAHILPUR 321माहिलपुर (शिव कुमार बावा)। मंगलवार देर रात्रि करीब ढाई बजे गांव तनूली में एक पैट्रोल पंप के मुलाजिम को जान से मारने का डर दिखाकर कार सवार तीन हथियारबंद लुटेरों ने उससे 56 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए। घटना का पता चलते ही थाना मेहटियाना पुलिस और डी.एस.पी. हरदीप कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरु की। थाना मेहटियाना प्रभारी सुलक्खन सिंह ने बताया कि पुलिस ने लुटेरों की गंभीरता से तलाश शुरू कर दी है और इलाके की घेरा बंदी कर वाहनों की तलाशी ली जा रही हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात्रि करीब ढाई बजे गांव तनूली स्थित पैट्रोल पंप पर उस समय दहशत का माहौल व्याप्त हो गया जब सफेद रंग की इंडिका कार में सवार होकर तीन व्यक्ति वहं पैट्रोल डलवाने के लिए रुकी। पंप पर कार्यरत मुलाजिम सुशील कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी नंगल चौक कांगड़ा हिमाचल प्रदेश ने बताया कि इस दौरान वह कमरे में था। कार सवारों द्वारा हार्न बजाने पर भी वह बाहर नहीं निकला। मगर जब उन्होंने हार्न मारना बंद नहीं किया तो वह कमरे से निकला। कार में तीन व्यक्ति सवार थे व एक ने कार से निकल कर 200 रुपये का तेल डालने की बात कही। तेल डालने उपरांत जब उसने पैसे मांगे तो कार सवारों ने उसे तलवार दिखाकर पैसे न देने की बात कहते हुए उससे कैश मांगा। उसके मना करने पर वह हथियारों का डर दिखाकर उसे कमरे में ले गए और वहां पड़े 56 हजार 700 रुपये लूट कर फरार हो गए। सुशील कुमार ने बताया कि घटना के तुरंत बाद उसने पंप के मालिक रोबिन शर्मा पुत्र विजय कुमार निवासी मिलाप नगर होशियारपुर को इस घटना ककी सूचना दी व उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द ही काबू कर लिए जाएंगे। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here