कंडी के किसानों के साथ धक्केशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी: तीक्षण सूद

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्षण सूद व पूर्व उप चेयरमैन मार्किट कमेटी विजय पठानिया ने अपने संयुक्त ब्यान में कहा कि मौजूदा कांग्रेस सरकार कंडी के लोगों के साथ भेदभाव कर रही है। कंडी में ज्यादातर गरीब लोग रहते है जिनमें छोटे किसान व खेत मजदूर है। पीने के पानी की कीमते बढ़ाकर उनके साथ बेइंसाफी की गई है। कंडी में पीने वाला पानी मुफ्त देने का सरकार प्रबंध करे।

Advertisements

उन्होंने कहा कि कंडी में सिंचाई का पानी पहले ही बड़ी मुश्किल के साथ मिलता है और अलग-अलग तरह की किस्मे किसानों को बीचाई करनी पड़ती है। पिछली सरकारों ने बहुत सोच समझकर कंडी में पड़ते सिंचाई के ट्यूबवैल को 24 घंटे बिजली मुहैया करवाई थी पर मौजूदा सरकार किसानों की मुश्किलों को अनदेखा कर ट्यूबवैलों को बिजली की सप्लाई का समय घटाने वाले दिख रहे है।

इन भाजपा नेताओं ने कहा कि अगर सरकार द्वारा कोई ऐसा कदम उठाया गया तो कंडी के किसान चुप नहीं बैठेगे, बल्कि कंडी के किसान अपने हित्तों की रक्षा करने के लिए बड़े से बड़ा संघर्ष करने के लिए भी तैयार बैठे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here