कोरोना काल में भी हलका वासियों की सेवा को तत्पर रहे डा. राज कुमार

चब्बेवाल (द स्टैलर न्यूज़)। डा. राज कुमार चब्बेवाल इकलौते ऐसे विधायक है जोकि कोरोना के शिखर होने के समय भी खुद अपने हलके में विचरते रहे और अपने हलका वासियों को अपना परिवार मानते हुए उनके तक हर संभव मदद पहुंचाई, न कि अन्य नेताओं की तरह घरों में आइसोलेट होकर बैठ गए। क्योंकि वह हलके को अपना घर व हलका वासियों को अपना परिवार, इसलिए वह इस कठिन समय में जनता की सेवा को तत्पर रहे। यह शब्द गांव टोडरपुर के सरपंच अजायब सिंह ने उस समय कहे जब वह डा. राज की चुनाव प्रचार बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने गांव निवासियों को बताया कि डा. राज द्वारा हर गांव, हर हलका वासी तक राशन, दवाएं, सैनेटाइजऱ व अन्य जरुरत का सामान पहुंचाने के लिए डा. राज ने अथक प्रयास किए। वह कोरोना से डरे नहीं बल्कि इस महामारी का डटकर सामना किया। गांव में खुद अपनी निगरानी में स्प्रे करवाया तथा अपने कार्यकर्ताओं व समर्थकों को साथ लेकर स्पैशल कोरोना टास्क फोर्स का गठन किया। जिसके तहत फोर्स के कार्यकर्ताओं ने हर गांव हर गांववासी तक पहुंच की और लोगों को उनकी जरुरत का सामान मुहैया करवाया और उनकी समस्याएं हल करवाईं। ब्लाक अध्यक्ष दलवीर ने भी उपस्थिति को बताया कि डा. राज कुमार सकारात्मक सोच वाले दूरगामी नेता हैं, जिहोंने कोरोना समय किसी बिना भेदभाव एवं वोटों के लालच में आए बिना अपने हलका वासियों के साथ-साथ प्रवासी मजदूरों की परेशानियां भी हल करवाईं।

Advertisements

उन्होंने अपने प्रदेश लौटने वाले प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का प्रबंध किया। उन्होंने अपील की कि हमें किसी भी तरह के प्रलोभन में आए बिना अपने इस मेहनती, सेवाभाव एवं विनम्र स्वभाव वाले जमीन से जुड़े नेता डा. राज कुामर को भी अपना विधायक चुनना है। डा. राज कुमार ने कहा कि आप सभी ने उनकी सेवाओं को स्वीकार किया, जिसके लिए वह सभी के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना दौरान उन्हें हलका वासियों की बहुत चिंता थी, जिस कारण वे खुद गांवों में जाकर जायजा लेते थे। उन्होंने सभी को भरोसा दिया कि वह इसी प्रकार सदैव अपने हलका वासियों के साथ खड़े रहेंगे तथा उनके सुख-दुख के भागी बने रहेंगे। गौरतलब है कि डा. राज ने सेवा भाव का अदम्य उदाहरण उस समय दिया था जब हरखोवाल के एक निवासी कोरोना पीडि़त की मौत के बाद उसके पारिवारिक सदस्यों ने जब उसके अंतिम संस्कार में शामिल से इंकार कर दिया था, तो उस समय डा. राज ने खुद उसका संस्कार किया था। अपने इन्हीं सेवा कार्यों के चलते डा. राज हलका वासियों के दिलों पर राज करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here