रोटरी क्लब होशियारपुर मिड टाऊन ने मनाया विश्व युवा कौशल दिवस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी क्लब होशियारपुर मिड टाऊन ने पी.एस.हेण्डी क्राफ्टस होशियारपुर के युवा कौशल मजदूरों को सम्मानित करके युवा कौशल दिवस मनाया। इस अवसर पर क्लब के प्रधान रोटेरियन प्रवीण पलियाल ने बताया कि विश्व युवा कौशल दिवस का मुख्य उद्देश्य युवा कौशल विकास के महत्व  के बारे में जागरूकता बढ़ाना और उन्हें समाज के साथ देश में भी योगदान करने का मौका देता है।

Advertisements

क्लब सचिव रोटेरियन वरिन्द्र चोपड़ा ने कहा कि होशियारपुर कभी वूडन हेण्डी क्राफ्टस का घर हुआ करता था मगर अब यह व्यवसाय लुप्त होता जा रहा है। इस व्यवसाय में कुशल कारीगरों का होना बहुत महत्व रखता है। इस अवसर पर रोटेरियन रोहित चोपड़ा, जगमीत सिंह सेठी, परमिन्द्र सिह पी.एस. हेण्डी क्राफ्टस व अन्य शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here