संघर्ष कमेटी ने पंजाब सरकार का पुतला फूंक प्रदर्शन किया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बढ़ते पैट्रौल और डीज़ल के दामों के रोष स्वरूप आज संघर्ष कमेटी ने पंजाब सरकार का पुतला फूंक प्रदर्शन जि़ला अध्यक्ष कर्मवीर बाली के अध्यक्षता में किया। इस अवसर पर कर्मवीर बाली ने कहा कि वास्तव में पैट्रौल का दाम 35.50 रूपए है जिस पर केन्द्र सरकार 19.50 रूपए टैक्स लेती है और पंजाब सरकार केन्द्र सरकार से दोगुना टैक्स 41.55 पैसे वसूल कर रही है जो पंजाब में पैट्रौल, डीज़ल के दाम बढ़ाने में मदद कर रही है/जिम्मेदार है। अगर पंजाब सरकार वास्तव में पंजाब की जनता को राहत देना चाहती है तो अपने बढ़ाये टैक्स को कम करे। कर्मवीर बाली ने कहा कि केन्द्र सरकार जिस पर देश की जिम्मेदारी है और पंजाब सरकार जिस पर सिर्फ पंजाब की जिम्मेदारी है और दुगना टैक्स वसूल करके उल्टा चोर कोतवाल को डांटने वाली बात कर रही है।

Advertisements

कर्मवीर बाली ने कहा कि जो लोग आये दिन केन्द्र सरकार के विरूद्ध प्रौटैªस्ट कर रहे हैं उन्हें सच्चाई को समझना चाहिए और पंजाब सरकार पर टैक्स घटाने का दवाव बनाना चाहिए। अगर सरकार वास्तव में पंजाब की जनता को राहत देना चाहती है तो पैट्रौल-डीज़ल पर बढ़ाये टैक्स कम करे। कर्मवीर बाली ने कहा कि आज का पुतला फूंक प्रर्दशन पंजाब सरकार को जगाने के लिए किया गया है। इस अवसर रजविंदर कौर, सीमा रानी, संतोष कुमारी, सुरिन्द्र कौर, हरी राम, नीटा कुमार, दारा सिंह, मनोज कुमार, सुरेश कुमार, आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here