बिना निष्पक्ष सर्वे के नीले कार्ड काटकर 10 हजार परिवारों के मुंह से पंजाब सरकार ने निवाला छीना: डा. घई

bjp-distt-president-hoshiarpur-raman-ghai-hoshiarpur

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब की कांग्रेस सरकार को सत्ता में आए हुए एक साल भी नहीं हुआ कि सरकार ने अपना गरीब एवं जनविरोधी चेहरा दिखाना शुरु कर दिया है। जिन गरीब एवं जरुरतमंद लोगों को पंजाब की पिछली अकाली-भाजपा सरकार द्वारा 2 रुपये किलो गेहूं देने की योजना के तहत नीले कार्ड जारी किए थे उनमें से 10 हजार लोगों के नीले कार्ड काटकर मौजूदा सरकार ने गरीब लोगों से अन्याय किया है। अगर सरकार ने अपना यह फैसला वापस न लिया तो भाजपा सडक़ों पर उतर कर संघर्ष करने से भी पीछे नहीं हटेगी। जिसकी सरी जिम्मेदारी पंजाब सरकार की होगी।

Advertisements

काटे गए नीले कार्ड जल्द बहाल न किए गए तो भाजपा करेगी संघर्ष, सडक़ों पर उतरकर किया जाएगा प्रदर्शन

उक्त बात जिला भाजपा अध्यक्ष डा. रमन घई ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कही। डा. घई ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपना यह फैसला गरीब जनता पर थोपकर उनके मुंह से निवाला छीनने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार गरीबों की हितैषी होने का दावा तो करती है, परन्तु सच्चाई यह है कि उसने सदा ही गरीबों और जरुरतमंद लोगों के साथ योजनाओं के नाम पर भद्दा मजाक ही किया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की आर्थिक स्थिति इतनी भी मजबूत नहीं कि वे दो वक्त की रोटी के लिए अनाज खरीद सकें, उन्हें राहत देते हुए पिछली अकाली-भाजपा सरकार ने 2 रुपये किलो गेहूं देने की योजना शुरु की थी ताकि हर परिवार भर पेट भोजन खा सके। परन्तु कैप्टन सरकार ने बिना किसी कारण एवं निष्पक्ष सर्वे के 10 हजार परिवारों को भूखों मरने को मजबूर कर दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने अपना यह फैसला वापस न लिया तो भाजपा सडक़ों पर उतर कर प्रदर्शन करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here