कामर्स विषय के माहिर प्रो. मदन लाल पट्टी अब देंगे हिज एक्सीलेंट स्कूल में सेवाएं

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। प्रो. मदन लाल पट्टी ने हिज एक्सीलेंट स्कूल सेंटर में डायरेक्टर कॉमर्स विंग ज्वाइंन किया है। पिछले 36 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े प्रोफेसर पट्टी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह 1977 से शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। एस.डी. कालेज से होशियारपुर से बीकॉम करने के पश्चात एम.ए. इकनॉमिक्स पंजाब यूनिवर्सिटी व हिमाचल से एम.काम की शिक्षा ली। +1/+2 कॉमर्स के साथ-साथ वह पोस्ट गै्रजूएशन कक्षाओं के छात्रों को भी पढ़ा रहे हैं। इससे पहले वह गुरु रामदास कालेज में एम.एस.सी व बी.एस.सी. के छात्रों को एडवांस स्टैटिक्स की कोचिंग दे रहे थे।

Advertisements

हिज एक्सीलेंट कोचिंग सेंटर से जुड़ा कॉमर्स के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम

इस मौके पर डा. आशीष सरीन ने बताया कि होशियारपुर के लिए यह बड़े गर्व की बात है कि हिज एक्सीलैंट में स्कूल सिंक्रोनाइस प्रोग्राम के तहत स्कूलिंग व कोचिंग एक ही छत के नीचे करवाई जा रही है। जिसके तहत बच्चों को कम समय में अधिक तैयारी करने का मौका मिल जाता है एवं बाकी समय वह इधर-ऊधर अलग- अलग जगह जाने की बजाए एक ही छत के नीचे स्कूलिंग व कोचिंग के साथ-साथ एडवांस कंपीटीटिव परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।

पिछले पांच साल से हिज स्कूल मेंं +1 व +2 कामर्स विषय की कोचिंग करवाई जा रही है। प्रो. पट्टी ने बतौर डायरैक्टर कार्मस विंग हिज स्कूल के साथ सेवाएं देनी शुरू की हैं, जिनके मार्ग दर्शन में बच्चों की बुनियाद और मजबूत होगी एवं बैकिंग, सी.ए., अकाऊंटस, सी.पी.टी., इकनॉमिक्स व अन्य फाऊंडेशन कोर्सों की कोचिंग व बेसिक जानकारी अब होशियारपुर में मिल सकेगी, जिससे छात्रों का एक तरफ समय बचेगा वहीं आने वाले एडवांस एंट्रेंस एग्जाम में बेहतरीन प्रदर्शन करके होशियारपुर व अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here