आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर: वैद्यों ने 650 मरीजों की जांच कर बांटी निशुल्क दवाईयां

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। श्री गुरु रविदास चैरीटेबल ट्रस्ट वालों ने पंचायत समिति के स्टेडियम दसूहा में जिला वैद्य मंडल होशियारपुर द्वारा प्रधान रविकांत खोलिया की अध्यक्षता में फ्री आयुर्वेदिक मैडीकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन डेरा श्री 108 संत बाबा बंना राम जी महाराज गांव उडरा जी ने किया। इस कैंप में बुखार, जोड़े के दर्द, एलर्जी, पेट खराब के मरीज अधिक पाए गए। जिन्हें वैद्यों द्वारा उनकी जांच कर उन्हें फ्री दवाईयां बांटी गई और इन बीमारियों से कैसे बचा जाए इसके प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया।

Advertisements

इस कैंप में करीब 650 मरीजों ने अपनी जांच करवाई। इस अवसर पर संत बाबा बंना राम जी द्वारा सभी वैद्यों को सिरोपे भेंट कर उन्हें सम्मानित किए और भविष्य में ऐसे कैंप लगाने के लिए भी कहा गया।

इस मौके पर सर्वप्रस्त वैद्य जसवीर सिंह सोंद, चेयरमैन वैद्य विनोद शर्मा, सचिव वैद्य तरसेम सिंह संदल, प्रिंसीपल वैद्य जैल सिंह, वैद्य निर्मल सिंह, राजेश जैन, दलजीत सिंह, दीदार सिंह, नरिंदर सिंह मरवाहा, कमलजीत सिंह, जोगिंदर सिंह, मुलख राज, लखवीर सिंह, गगनदीप सिंह आदि वैद्यों ने इस कैंप में भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here