रेलवे मंडी स्कूल में आयोजित 10 दिवसीय आनलाइन समर कैंप में 2140 विद्यार्थियों ने लिया भाग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी होशियारपुर में प्रिंसिपल ललिता रानी के दिशा निर्देशों के अधीन 10 दिवसीय ऑनलाइन समरकैंप आयोजित किया गया। प्रिंसिपल ललिता रानी के अनुसार कोरोना वायरस के कारण सारे शिक्षा संस्थान बंद हैं इस कारण बच्चों का ध्यान सही दिशा में लगाने के लिए विभिन्न गतिविधियां करवाई गई।

Advertisements

जैसे पेंटिंग, वेस्ट क्राफ्ट, रंगोली प्रतियोगिता तरनप्रीत कौर, मेहंदी व हेयर स्टाइल प्रतियोगिता अल्का गुप्ता, (खाना खजाना) तलविंदर कौर, डांस प्रतियोगिता मंदीप कौर व कमलजीत कौर, भाषण प्रतियोगिता (हिंदी भाषा) अनु नंदा व शआलू, (पंजाबी भाषा निर्मल कौर व कुलविंदर कौर, (अंग्रेजी भाषा) मोनिका व मनजीत कौर, योगाभ्यास व खेल प्रतियोगिता जोगिंदर कौर, शीला देवी, सर्वजीत कौर, निबंध प्रतियोगिता नवजोत कौर, हरलीन कौर, हिंदी भाषा अनीता चावला व रजनी नाहर, पंजाबी भाषा इकबाल कौर, आभा, विज्ञान व गणित का चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता) सवीना शर्मा, सुमन लता, वीना शर्मा, पंकज दियोल द्वारा करवाई गई।

प्रिं. ललिता रानी द्वारा इस ऑनलाइन समरकैंप को सफलतापूर्वक निभाया गया। इस कार्य को पूरा करने के लिए भारती, जसप्रीत कौर, पवन कुमार, गौरव कुमार की खूब प्रशंसा की और उन्होंने बताया कि इस कैंप में स्कूल की विद्यार्थी तनुष, निकिता सैनी, मोनिका, सुहानी पाल, तनवीर कौर, जैसमीन, मुस्कान, आभा, दिव्या के अतिरिक्त 21 40 विद्यार्थियों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया और लॉकडाउन में अपनी कला को ओर सुधारने की प्रेरणा दी। इसके अतिरिक्त विजेता विद्यार्थियों ने ऑनलाइन सर्टीफिकेट भी दिए गए उन्होंने कहा कि स्कूल खुलने पर विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here