नशा विरोधी सैमीनार में विद्यार्थियों ने लिया नशा रहित जीवन जीने का प्रण

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। हरी प्रकाश इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी कालेज टांडा में सुरजीत मेमोरियल एजुकेशन सोसायटी के सहयोग से नशा विरोधी जागरूकता सैमीनार करवाया गया। संस्था प्रधान रोहित टंडन के नेतृत्व में आयोजित इस सैमीनार दौरान विद्यार्थियों को नशों से दूर रहने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ नशों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया।

Advertisements

सैमीनार के मुख्य मेहमान एस.एम.ओ. केवल सिंह, सेवामुक्त आई.ए.एस. अधिकारी ए.के. कुंद्रा तथा एल.के मिगलानी ने विद्यार्थियों को नशों के साथ-साथ स्वास्थ्य तथा समाजिक जीवन के ऊपर पडऩे वाले दुष्प्रभावों तथा नशों के कारण होने वाली सभी बीमारियों के बारे में भी बताया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने नशा रहित जीवन जीने का प्रण भी लिया। इस दौरान भारत रत्न टंडन, हरजीत कौर, दिशांत कुमार, अमनदीप कुमार, हरप्रीत कौर, पारुल प्रिया, दलजीत सिंह सोढी, भानू प्रिया व अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here