वोटर जागरूकता मोबाइल वैन से विभिन्न क्षेत्रों में वोटरों को किया जागरूक

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषापील। भारतीय चुनाव आयोग की ओर से 05-होशियारपुर लोक सभा हलका के लिए नियुक्त किए गए जनरल ऑब्ज़र्वर जय प्रकाश शिवहरे, पुलिस आब्जर्वर आशुतोष राये तथा जिला चुनाव अधिकारी ईशा कालिया के दिशा निर्देशों के अधीन वोटर जागरूकता मोबाइल वैन टांडा पहुंची। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र- 41 उड़मुड़ के नगर कौंसल उड़मुड़ टांडा के वोटरों को वोट के अधिकार के उपयोग संबंधी जागरूक किया गया।

Advertisements

इस दौरान सैक्टर अधिकारी ई.ओ. कमलजिंदर सिंह तथा प्रिंसिपल सुरेश कुमार की देखरेख में इस वन के माध्यम से वोटरों को ई.वी.एम तथा वी.वी.पैट मशीनों के बारे में जागरूक किया। इस दौरान सैक्टर अधिकारियों ने कहा कि वी.वी.पैट के माध्यम से लोगों को मौके पर ही पता लग सकेगा की उन्होंने किस उम्मीदवार को वोट डाली है। इस दौरान उन्होंने जागरूकता वैन के माध्यम से वोट के अधिकार की महत्ता के बारे में भी जानकारी दी ताकि योग्य व्यक्ति पहल के आधार पर अपने वोट के अधिकार का प्रयोग कर सके। इस अवसर पर नगर कौंसल प्रधान हरीकृष्ण सैनी, बी.एल.ओ रशपाल राणा, विनोद कुमार, धर्मपाल, विकास आनंद, मनिंदर सिंह, प्रभजोत कौर, एस एम भट्टी, इंदरजीत मुल्तानी, गिन्नी अरोड़ा इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here