एंटीलारवा टीम ने मिन्नी सचिवालय में की स्प्रे

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। राष्ट्रीय वैक्टर बोर्न डिसीका कंट्रोल प्रोग्राम के तहत मलेरिया,डेंगू,व चिकनगुनिया जैसी बीमारियों पर काबू पाने के उद्देश्य के साथ सेहत विभाग की तरफ से अब से ही कमर कसनी शुरू कर दी है। इन बीमारियों को पैदा करने वाले मच्छरों के लारवा की पैदावार स्रोतों को खत्म करने के लिए एंटीलारवा की टीम की तरफ से जि़ला प्रशासक कांप्लेक्स होशियारपुर में पानी के खड़े होने कि समस्या के कारण एंटीलारवा स्प्रे की गई।

Advertisements

यह वर्णन योग्य है कि विभाग कि तरफ से हर शुक्रवार को शुष्क शुक्रवार दिवस के रूप मनाया जाता है। उन्होंने लोगों को घरों के आस पास खड़े पानी, कूलरों व गमलों का पानी बदलने के लिए जागरूक किया ताकि मच्छर का लारवा पैदा ही न हो सकें ।

सिविल सर्जन डा. रेनू सूद के दिशा निर्देशों के अनुसार प्रितपाल सिंह हैल्थ इंस्पैक्टर कि अगुवाई में बनी टीम ने मिन्नी सचिवालय में जा कर स्प्रे की गई व लोगों को हैल्थ संबंधी जानकारी दी गई। बहुत सारा लारवा पकड़ कर खत्म भी कर दिया गया। इस मौके पर उनके साथ बसंत कुमार, गगनदीप, राकेश कुमार, अशोक कुमार, करनैल सिंह, गुरविंदर सिंह आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here