पंजाब में गंदे पानी के मुद्दे को लेकर 117 विधायकों, 13 सांसदों को देंगे पानी के सैंपल: सचदेवा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आम आदमी पार्टी द्वारा पूरे पंजाब में पानी के गंदे होने के मुद्दे को लेकर जो मुहिम छेड़ी है उसी कड़ी में आज आम आदमी पार्टी के दोआबा जोन प्रधान व अन्य नेताओं ने पंजाब के कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा को पानी के सैंपल दिये। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने होशियारपुर से सांसद व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला को भी पानी के सैंपल की बोतल दी।

Advertisements

कैबिनेट मंत्री अरोड़ा और केंद्रीय मंत्री सांपला को आप ने भेंट किए पानी के सैंपल

इस दौरान आम आदमी पार्टी के दोआबा जोन प्रधान परमजीत सिंह सचदेवा ने कहा कि पंजाब में जिस प्रकार पीने वाला पानी गंदा हो रहा है उस पर ध्यान देने की जरूरत हैं। उन्होंने कहा कभी पंजाब में पानी के पांच दरिया थे लेकिन कुछ उद्योगपति ने अपने स्वार्थ के कारण इन दरिया को भी नहीं छोड़ा और वो पंजाब के पानी को भी बर्बाद करने पर तुले हैं। उन्होंने कहा ब्यास दरिया का उदाहरण सब के सामने है। उन्होंने बताया पंजाब के पीने वाले जल स्रोतों को भी उद्योगपति बख्श नहीं रहे हैं और कुछ उद्योगपति अपने स्वार्थ के कारण गंदे पानी को जमींन में दोबारा डाल रहे है जिसका परिणाम कैंसर जैसी भयानक बीमारी का आम होना है। सचदेवा ने बताया कि आम आदमी पार्टी पूरे पंजाब में 117 विधायकों, 13 सांसदों, राज्यसभा सांसदों और गर्वनर को पंजाब के गंदे पानी के सैंपल भेजेंगे और संसद में इस मुद्दे को लेकर विशेष सदन बुलाने की अपील करेंगे तांकि हम अपने बच्चों के लिए साफ पानी की विरासत को संभाल कर रख सके। उन्होंने कहा पंजाब सरकार को चाहिए कि वो नया कानून पास करें और पानी को गंदा करने वालों को मौत की सजा दी जा सके ऐसा सख्त कानून बने तांकि लोग पानी को गंदा करने से बचें। उन्होंने बताया इसी सिलसिलें में वो आज कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा से भी मिलें और उन्हें भी विधानसभा में इस मुद्दे पर विशेष सदन बुलाने की अपील की। इस अवसर पर उनके साथ कुलभूषण, डडवाल जी,त्रिलोक, बब्बू पहलवान, पंकज,पवन सैनी, हरिकृष्ण काजला व अन्य आप नेता व वालंटियर मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here