ट्रैवल इंडस्ट्री विनय हरी व इस जैसे अन्य व्यक्तियों का बहिष्कार करे: दीपक नैय्यर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब स्टडी अबरोड कंस्लटैंटस एसोसिएशन ने जालंधर के कंस्लटैंट विनय हरी द्वारा एक इंटरव्यू में दिए गए बयान जिसमें उन्होंने स्टूडेंट वीजा का काम करने वालों के ठग और वहां पढऩे जाने वाली लड़कियों को देह व्यापार में संलिप्त बताया, की कड़े शब्दों में निंदा की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक नैय्यर ने विनय हरी के इस बयान की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए कहा कि विनय हरी यह सब कहने से पहले अपने गिरेबान में झांके। दीपक ने कहा कि पंजाब के लोग गैरतमंद लोग हैं और वह ऐसा काम करने से पहले मरना पसंद करेंगे। जो माता-पिता अपने बच्चों को विदेश पढ़ाई के लिए भेजने हेतु 12-14 लाख रुपये खर्च कर सकते हैं, वो अपने बच्चे की पढ़ाई की दूसरी किश्तें भरने में भी सामर्थ होते हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि कनाडा में तो बच्चों के रहने एवं खाने-पीने के लिए जी.आई.सी. के रुप में पहले ही 10 हजार डॉलर जमा करवाए होते हैं। विनय हरी पर तीखा प्रहार करते हुए दीपक नैय्यर ने कहा कि आईलेट्स सेंटरों को आशिकी का अड्डा बताने वाला यह विनय हरी विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये एंठ रहा है। पंजाब के बच्चे सूझवान और समझदार हैं और अपना बुरा-भला भलीभांति जाने हैं। लोगों के बच्चों के बारे में गलत शब्दावली का इस्तेमाल करके विनय हरी ने अपनी घटिया मानसिकता का प्रमाण दिया है। विनय के इस बयान से उन अभिभावकों पर क्या बीती होगी, जिन्होंने अपनी बेटियों को विदेश में पढऩे के लिए भेजा हुआ है या भेजने हेतु आईलेट्स सेंटर में दाखिला दिलाया हुआ है। दीपक नैय्यर ने ट्रैवल इंडस्ट्री को एसोसिएशन के माध्यम से आह्वान किया कि वे विनय हरी व इस जैसे अन्य व्यक्तियों का बहिष्कार करें और लोगों को जागरुक किया जाए कि विनय हरी आपसे पैसे लेकर आपके बच्चों के बारे में गलत बोल रहा है। उन्होंने पंजाब निवासियों से अपील की कि वे ऐसे लोगों से पूरी तरह से सुचेत रहें।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here