सेंट सोल्जर में नशा मुक्ति पर सैमीनार, बच्चों ने नशा न करने की ली शपथ

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। राज्य सरकार द्वारा पंजाब को नशा-मुक्त बनाने के लिए शुरू किए गए अभियान में शामिल होते हुए सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल होशियारपुर में नशा मुक्त पंजाब, तंदरुस्त पंजाब’ विषय पर एक सैमीनार आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य वक्ता प्रिंसिपल सुशील सैनी ने कहा कि नशा एक बिमारी है, जिससे युद्ध लडक़र ही जीता जा सकता है। उन्होंने कहा कि नशा एक रोग है, जिस की गिरफ्त में फंसा व्यक्ति शारीरिक तौर पर ही नहीं बल्कि मानसिक तौर पर भी बीमार होता है। ऐसे में उससे सहानुभूति दिखाकर ही उसका बचाव किया जा सकता है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि नशे की रोकथाम के लिए सरकार के प्रयास काफी नहीं है। इसके खिलाफ सभी समाजिक, राजनीतिक तथा धार्मिक संस्थायों के साथ सभी लोगों को एक मंच पर आकर आवाज बुलंद करने की जरूरत है, क्योंकि यह समस्या किसी एक की नहीं पूरे समाज की है। एक नशेड़ी नशा पूर्ति के लिए कई बार ऐसी वारदातें को अंजाम दे जाता है कि उसका खामियाजा परिवार के साथ-साथ पूरे समाज को भुगतना पड़ता है। प्रिंसीपल सैनी ने स्कूल स्टाफ को नशे के विरुद्ध शपथ दिलाते हुए सभी को सरकार के प्रयासों में योगदान देने की अपील की। इस मौके पर स्कूल का समूह स्टाफ मौजूद था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here