नशे से हो रही मौतें चिंता का विषय: अवतार सिंह

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। पंजाब में बढ़ता हुआ नशा आज चिंता का विषय बन गया है। मई महीने से लगातार नशीले पाऊडर के कारण नौजवानों की मौैंते हो रही है। उन्होने बताया कि सरकार व कानून द्वारा कोई भी इस समस्या का हल नहीं किया जा रहा है, और न ही नशे को बन्द किया जा रहा है। उपरोक्त शब्द सिटी जिम कल्ब के अध्यक्ष अवतार सिंह ने नौजवानों में बढ़ रहे नशे के रुझान और नशों के कारण नौजवानों की निंरतर हो रही मौते के विषय पर चर्चा की गई। सिटी जिम कल्ब के सीनियर अध्यक्ष अवतार सिंह ने कहा कि नशे का सबसे ज्यादा प्रभाव नौजवानी पर पड़ा है, अगर नशे को न रोका गया तो पंजाब की नौजवान पीड़ी बहुत खतरा होगा, कयोंकि आने वाली पीड़ी भी नशे का शिकार होगी। अवतार ने कहा कि नशा तस्करी के पीछे केवल मकसद पैसा कमाना नही है,

Advertisements

सिटी जिम क्लब के सीनियर अध्यक्ष अवतार सिंह ने नौजवानों को नशा न करने दी शिक्षा

बल्कि बहुत सी विदेशी ताकतें भी इस काम को बढ़ावा देने में सफल हो गई है। उन्होने कहा कि जल्द ही सरकार को नशे बेचने वालो व खरीदने वालो के खिलाफ कार्यवाही करनी होगी, तांकि आने वाले समय में नशे को पूरी तहर से बन्द किया जा सके। उन्होने कहा कि नौजवानों को अनुशासित जिंदगी, खुद से प्रेम व समाज के प्रति जिम्मेवारी समझने की जरुरत है। इस मौके पर शाम शर्मा ने कहा कि होशियारपुर में भी हर रोज दो चार नौजवानों की मौंते नशे के कारण ही हो रही है, और ना जाने आगे कितने नौजवानों की मौंते होगी। इस मौैके पर अमित वासूदेव, गीरीश अग्रवाल, सैम मंयक,पारस, अबी, अंकुश व कमल के ईलावा और भी नौजवान उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here