सुखबीर बादल 17 अगस्त को करेंगे सडक़ का उदघाटन: सांपला

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। गुरुद्वारा सिंह सभा मे भाजपा अकाली नेताओं की एक विशेष बैठक शिरोमणि अकाली दल के प्रधान और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की 17 अगस्त की होशियारपुर फेरी को लेकर हुई। जिसमें केन्द्रीय मंत्री विजय सांपला, अकाली दल के प्रधान और पूर्व विधायक सुरिंदर सिंह भुलेवाल राठा, पूर्व मंत्री सोहन सिंह ठंडल, भाजपा जिला प्रधान डा.रमन घई, बीबी मोहिंदर कौर जोश, एसजीपीसी मेंबर हरजिंदर सिंह धामी, जत्थेदार सुरिंदर सिंह सोढ़ी, मंडल अध्यक्ष अश्विनी ओहरी, मनोज शर्मा, नावजिन्दर सिंह बेदी, अमरजीत सिंह चौहान, रविन्द्र सिंह रसूलपुर, सरबजीत कौर, स. अजविंदर सिंह, जतिंदर सिंह लाली बाजवा, डिप्टी मेयर प्रेम सिंह पिपलांवाला, पार्षद मंजीत सिंह राय, नरिंदर सिंह, संतोख सिंह औजला, भाजपा महासचिव डी. एस. बागी सहित भारी संख्या में अकाली भाजपा नेता उपस्थित हुए।

Advertisements

-अकाली भाजपा कार्यकर्ता करेंगे सुखबीर बादल का स्वगत: राठा

श्री सांपला ने कहाकि पुरहीरां में गुरुद्वारा साहिब जिसे 6वीं पातशाही की चरणछो प्राप्त है को जाने वाली सडक़ के लिये मैंने अकाली भाजपा पार्षदों और गुरुद्वारा साहिब से जुड़े श्रद्धालुओं की मांग पर अपने सांसद निधि कोष से 40 लाख रुपये की ग्रांट जारी कर दी थी तांकि गुरुद्वारा साहिब को जाने वाले श्रद्धालुओं को मुश्किल का न करना पड़े। उन्होंने बताया कि इस सडक़ के बनने से रहीम पुर, फतेहगढ़, पुर हीरां, भीम नगर, सब्जी मंडी क्षेत्र के लोगो को लाभ मिलेगा। उक्त सडक़ का उद्धघाटन समारोह 17 अगस्त को रखा गया है जिज़मे अकाली दल प्रधान स. सुखबीर सिंह बादल शामिल होंगे।

 भुलेवाल राठा ने कहाकि श्री सांपला ने होशियारपुर को आगे ले जाने में दिनरात मेहनत की जिसकी बदौलत दोआबा को आदमपुर में हवाई अड्डा मिला । श्री सांपला ने जितने कम समय में हवाई अड्डा मंजूर करवाकर जनता के लिए शुरू चालू करवाया है यह हिंदुस्तान में एक इतिहासिक कार्य माना जायेगा । उन्होंने कहाकि स. सुखबीर सिंह बादल को पंजाब की जनता दिल से प्यार करती है। होशियारपुर में बादल साहिब का जोरदार स्वागत किया जायेगा। हरजिंदर सिंह धामी, सुरिंदर सिंह सोढी, सोहन सिंह ठंडल ने कहाकि बादल साहिब के स्वगत के लिये भारी संख्या में अकाली कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here