जनौड़ी ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में फहराया गया ध्वज

हरियाना (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रीति पराशर। कंडी क्षेत्र के ऐतिहासिक गांव जनौड़ी में समूह गांव निवासियों के सहयोग से बस अड्डे के नजदीक स्थित शहीद स्मारक में राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम आजाद ङ्क्षहद फौज के संस्थापक सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को पुष्प मालाएं पहनाई गई। राष्ट्रीय गान के उपरांत सुदर्शन डडवाल और लक्की ठाकुर ने रस्सी खींच कर ध्वजारोहण की रस्म निभाई।

Advertisements

लक्की ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि हम आज हम देश हित शहीदों के द्वारा दी गई कुर्बानियों से ही आजादी का आनंद ले रहे है। सुदर्शन डडवाल ने युवा पीढ़ी को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें सदैव आजादी के परवानों के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर देश की एकता व अखंडता में योगदान पाना चाहिए। अंत में हलवे का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रो. गुरदयाल ङ्क्षसह, कैप्टन धर्मपाल, अशोक राजपूत, रणजीत राणा, दीपक गुलेरिया, विक्रम राजपूत, मोंटी ठाकुर, कमलदेव, वङ्क्षरदर कुमार, फुम्मण ङ्क्षसह, जसबीर ङ्क्षसह, मोनू ठाकुर, बाबा मल्ल, पाली, लक्खा व अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here