सतगुरु के दर्शनों से मन का विश्वास होता है दृढ़: महात्मा मोहन लाल

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की कृपा से संत निरंकारी सत्संग भवन गढ़दीवाला में ब्रांच के इंचार्ज महात्मा अवतार सिंह के नेतृत्व में मुक्ति पर्व समागम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महात्मा मोहन लाल जी ने प्रवचन करते हुए कहा कि संत निरंकारी मिशन में 15 अगस्त को मुक्ति पर्व दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि सतगुरु अंर्तयामी होती है। सतगुरु के दर्शनों से मन का विश्वास निरंकार प्रभु पर दृढ़ होता है।

Advertisements

सतगुरु की शरण में आने से इंसान को मुक्ति मिल जाती है लेकिन यह इंसान पर निर्भर करता है कि वह मुक्ति को संभाल पाता है या नहीं। उन्होंने सत्संग की महत्ता बताते हुए कहा कि गुरसिक्ख को जीवन किस तरह जीना चाहिए इसके बारे में सत्संग में आकर ही शिक्षा मिलती है। सेवा, सिमरन व सत्संग करने से मन पर लगी मैल उत्तर जाती है। इस दौरान इंचार्ज महात्मा अवतार सिंह, क्षेत्रीय संचालक सरूप सिंह, सरवण सिंह जीरा ने मुक्ति पर्व के बारे में विस्तारपूर्वक रोशनी डाली। इस मौके पर महात्मा गुरसेवक सिंह द्वारा माता सविंदर हरदेव जी को समर्पित शब्द मां “मैं किंज आखा जुवां छोटी किन्ने अहसान मां” गायन किया।

इस दौरान महात्मा मलकीत सिंह रूपोवाल ने मंच सचिव की भूमिका अदा की। इस मौके पर संचालक महात्मा सुरजीत सिंह, सुखबीर सिंह, डा. सुखदेव सिंह, पूर्व डी.पी.आर.ओ. गुरमीत सिंह, महात्मा राम प्रकाश धूूतकलां, जसपाल सिंह, लेखराज पंडोरी अटवाल, नरिंदर सिंह, जरनैल सिंह, नागरमल , इन्द्रजीत सिंह, दविंदर सिंह, किरण आदि सहित भारी संख्या में संगत उपस्थित थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here