गांव जोजों: लोगों की मेहनत देख सांपला ने दिए 5 लाख

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। गुरद्वारा शहीदां माहिलपुर को जेजों रोड़ से जाने वाली सडक़ जिसकी लागत करीब 30 लाख रुपए हैं को बनाने का निर्णय खुद संगत ने लिया है, जिस पर काम भी शुरु कर दिया है। उपरोक्त शब्द भारतीय जनता पार्टी माहिलपुर मंडल के अध्यक्ष अमरजीत सिंह पिंदा ने पंजाब यूथ डेवेल्पमैंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़ से भेंट करते हुए कहे। अमरजीत सिंह पिंदा ने कहा कि इस सडक़ के बचाव के लिए इसके साथ-साथ गंदे पानी का निकास करने के लिए एक नाला बनाना भी जरुरी हैं।

Advertisements

– 30 लाख की लागत से सडक़ संगत ने खुद बनाने का लिया निर्णय

इस मौके पर संजीव तलवाड़ ने लोगों द्वारा बनाई जा रही सडक़ के बारे में केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला से बात की तो विजय सांपला ने लोगों की मेहनत को देखते हुए गंदे नाले के निर्माण के लिए अपने ओर से 5 लाख रुपये देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। विजय सांपला ने कहा कि इस सडक़ के निर्माण से गुरुद्वारा साहिब को जाने वाली संगतों को लाभ होगा ही पर जिन लोगों के निजी सहयोग से यह सडक़ बनने जा रही है उन्हे भी प्रभु (गुरुओं) का आर्शीवाद प्राप्त होगा। सांपला ने कहा कि लोगों की इस साझेदारी में उनका साथी होने के नाते मेरा योगदान होना भी अनिवार्य है। इस मौके पर इंजीनियर जसवंत सिंह, हरप्रीत सिंह, जगदीप सिंह, तिलक राज, बालकृष्ण, संदीप कुमार, ज्ञान सिंह, संदीप ठाकुर व राजेश कुमार आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here