किसानों को सरबत सेहत बीमा योजना का लाभ देना सराहनीय: डा. राज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के किसानों के हितों की रक्षा करने वाले मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा 8.70 लाख जे-फार्म धारक एवं 80 हजार गन्ना उत्पादक किसानों को सरबत सेहत बीमा योजना के लाभपात्री बनाकर एक ऐतिहासिक फैसला लिया है तथा इस अवसर का लाभ हर किसान को जरुर लेना चाहिए। यह विचार डा. राज कुमार हलका विधायक चब्बेवाल ने व्यक्त किए। वह हलका चब्बेवाल के अलग-अलग गांवों में दौरा करते हुए किसानों तथा पंचायत सदस्यों को संबोधित कर रहे थे।

Advertisements

गांव हल्लूवाल चोअ में ड्रेनेज विभाग द्वारा 10.70 लाख की लागत से पानी के बहाव को गांव की तरफ को रोकने के लिए बनाए जा रहे बांध के कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे डा. राज कुमार इस मौके पर गांव निवासियों के साथ भभी रूबरू हुए। गांव निवासियों ने चोअ पर बनाए जा रहे बांध के कार्य पर संतुष्टि प्रकट करते हुए इसके लिए डा. राज का धन्यवाद किया। डा. राज ने बताया कि गांव परसोवाल के राजनी देवी चोअ पर भी 27.71 लाख रुपये की लागत से बांध बनाया गया है। उन्होंने आशा प्रकट की कि ड्रेनेज विभाग द्वारा किए जा रहे इन कार्यों का जनता को लाभ मिलेगा तथा तेज बारिश में इन इलाके के लोगों को पहले जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस अवसर पर सरपंच कुलवंत कौर, दलजीत सिंह, गुरमीत सिंह, भजन सिंह, तरलोक सिंह तथा बलजीत सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here