पब्लिक अस्पताल में लगा निशुल्क चिकित्सा शिविर, 136 मरीज़ो की हुई जांच

होशियारपुर/ टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। पब्लिक अस्पताल टांडा द्वारा हड्डियों के रोगों व चमड़ी रोगों के उपचार के लिए शुरू हुए नए विंगों के उदघाटन मौके एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया 7 प्रबंधक संगीता गोयल और डॉ. आर .के . गोयल की अध्यक्षता में लगे इस शिविर का उदघाटन डा. रुपिंदर कौर ने किया।

Advertisements

इस मौके डा. रुपिंदर कौर ने प्रबंधन की नए विंगों की शुरुआत करने पर शुभकामनाएं दी। शिविर में हड्डियों और जोड़ों के माहिर डा. अनुज गोयल व चमड़ी रोगों के माहिर डा.भूमि गोयल की टीम ने 136 मरीज़ो की जांच करते दवाईयां दी, वही रोगों से बचने के लिए सेंध भरी बातो से निवाजा। इस अवसर पर डा.आर .के . गोयल, हरमेश कुमार , वरिंदर पुंज, डा. अंकित गोयल, डा. प्रगति गोयल, परमजीत कौर, रमनदीप कौर , हरप्रीत कौर, नीलम व मनजोत कौर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here