चौराहों पर स्थापित महापुरुषों की मूर्तियों के पास न लगाए जाएं किसी भी तरह के फ्लैक्स: लक्की ठाकुर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की बैठक जिलाध्यक्ष लक्की ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर लक्की ठाकुर ने महाराणा प्रताप चौक पर किसी भी तरह के फ्लैक्स लगाने पर कड़ा एतराज व्यक्त करते हुए कहा कि फ्लैक्स लगाने से चौक की सुन्दरता खराब होती है और इससे चौक के प्रति लोगों को भ्रम भी बनता है। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप देश के महान सपूत हैं और इनके प्रति सम्मान के प्रतीक इस चौक को विज्ञापन स्थल नहीं बनने दिया जाएगा। उन्होंने नगर निगम मेयर और कमिशनर से अपील की ऐसा प्रावधान लाया जाए कि न केवल महाराणा प्रताप चौक बल्कि महापुरुषों के नाम से रखे गए चौकों पर फ्लैक्स बोर्ड लगाने जाने की मनाही हो और इसे सख्ती के साथ लागू किया जाए।

Advertisements

उन्होंने शहर की समस्त संस्थाओं से अपील की कि वे चौक में महापुरुषों की मूर्ति के आसपास फ्लैक्स न लगाएं। अगर कोई इस अपील को नहीं मानता तो करणी सेना लगाए गए फ्लैक्सों को हटा देगी। उन्होंने अपील की कि शहर को सुन्दर बनाने और युवाओं, बच्चों और बाहर से आने वाले लोगों के लिए महापुरुषों की मूर्तियां उनके प्रति हमारे सम्मान और हमारी सभ्यता को प्रकट करती हैं। इसलिए इन्हें साफ सुथरा और सुन्दर बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने आशा प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि शहर की समस्त धार्मिक, राजनीतिक एवं सामाजिक संस्थाएं उन्हें सहयोग करेंगी। इस अवसर पर ठाकुर सतवीर सत्ती, टोनू ठाकुर, मोंटी ठाकुर, चैरी ठाकुर, अमित, राकेश, लक्की प्रधान, सोनू, रवी इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here