भगवान राम विवाह के उपलक्ष्य में अयोध्या नगरी ने मनाया आनंद उत्सव

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री राम लीला कमेटी होशियारपुर की तरफ से करवाए जा रहे श्री राम लीला मंचन के सातवें दिन अयोध्या नगरी में भगवान राम के विवाह के उपलक्ष्य में आनंद उत्सव मनाया गया। इस दौरान चोरों भाईयों एवं महार्षि विश्वामित्र जी का अयोध्या पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान अयोध्या निवासियों ने भगवान एवं माता सीता तथा अन्य भाईयों एवं बहुरानियों के स्वागत में दीपमाला की और सभी का पुष्पवर्षा करके स्वागत किया और प्रभु की महिमा का गुणगान किया। माता कौशल्या व अन्य माताओं ने बेटों और बहुओं का स्वागत किया और राजा दशरथ ने प्रजा में उपहार बंटवाए। चटारों तरफ भगवान राम और माता सीता की जय-जयकार से पूरा पंडाल गूंजायमान हो उठा।

Advertisements

इस मौके पर प्रधान शिव सूद, गोपी चंद कपूर, प्रदीप हांडा, आर.पी. धीर, डा. बिन्दुसार शुक्ला, कृष्ण गोपाल आनंद, राकेश सूरी, राकेश डोगरा, अश्विनी गैंद, निपुण शर्मा, कमल वर्मा, अश्विनी शर्मा, नरोत्तम शर्मा, मनोहर लाल जैरथ, राजिंदर मोदगिल, मनोज दत्ता, कृष्ण गोपाल, पंडित मुकेश कालिया, शिव कुमार काकू, वरुण कैंथ, विपुल वालिया, दीपद शारदा, हैप्पी नैय्यर, तरसेम मोदगिल, भगत विजय, राज कुमार रामा, दीपक वालिया, शिव जैन, योगेश कुमरा, संजीव ऐरी, दीप वालिया, पिंकी सूद एवं कुनाल आदि सहित बड़ी संख्या में पहुंचे श्रीराम भक्तों ने श्री राम लीला का मंचन देखा और प्रभु की महिमा का गुणगान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here