अंडर-18 बाक्सिंग मुकाबलों में बच्चों का रहा अच्छा प्रदर्शन

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। मिशन तंदरूस्त पंजाब के तहत तथा जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह के सहयोग से जिले में खेलों का आयोजन किया गया है। जिसमें 16 से 18 तक होने जा रही अंडर -18 बक्सिंग मुकाबलों में जिले के बच्चे भाग लिया। जानकारी देते हुए बाक्सिंग कोच हरजंग सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय मुकाबलों का मुख्य उद्देश्य जिले से नशों को खत्म करके युवाओं को खेलों की तरफ उत्साहित करना है। जिसके लिए जिला खेल एसोसिएशन की तरफ से बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए मुकाबले करवाए जा रहें हैं जिनमें जिले के नौजवान बढ़-चढ़ कर भाग ले सकते हैं।

Advertisements

इस मौके पर हरजंग सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इन मुकाबलों में 44-46 भार वर्ग में अनीशा पी.डी आर्य स्कूल ने पहला, हरप्रीत कौर नारू नंगल दूसरा, 46-48 भार वर्ग में जैसमीन कौर पी.डी. आर्य ने पहला, अनुराधा पी.डी आर्य ने पहला, 48-50 भार वर्ग में नीकिता ठाकुर पी.डी. आर्य ने दूसरा, अनमोल बाघे पी.डी आर्य पहला, 50-52 भार वर्ग में भूमिका ने पी.डी आर्य स्कूल दूसरा, 52-54 भार वर्ग में बसतिंदर कौर नारू नंगल ने पहला, अनीता थापा पी.डी आर्य स्कूल दूसरा, 54-57 भार वर्ग में सुखविंदर कौर चौहाल स्कूल ने पहला, मुस्कान पी.डी आर्य स्कूल ने दूसरा, 57-60 भार वर्ग में सकीना सलीम उर्फ मुस्कान एस.बी.ए.सी. पहला, शकीला साकरेड टच पब्लिक स्कूल ने दूसरा स्थान प्राप्त कर अच्छा प्रदर्शन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here