आशा किरन स्कूल में डिसेबिलिटी रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम आयोजित

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। जे.एस.एस आशा किरण स्पैशल स्कूल व टीचर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट जहान खेलां में आशादीप वेल्फेयर सोसायटी के सहयोग से एन.आई.ई पी.एम.डी/ आर.सी.आई की तरफ से 2 दिवसीय सी.आर.ई. प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य रिसर्च इन डिसेबिलिटी रिहैबिलिटेशन है। इस कार्यक्रम का उदघाटन आशादीप वेल्फेयर सोसायटी के प्रधान मलकीयत सिंह महेरु, हरबंस सिंह, बी.आर सैनी, विवेक सूद(कोर्स कोआर्डिनेटर) व प्रिंसीपल शैली शर्मा ने किया। सर्वप्रथम ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

Advertisements

इस अवसर पर विशेष बच्चों तथा बी.एड विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना का उच्चारण किया गया। डी.एड. एवं बी.एड विद्यार्थियों ने मंच संचालन की भूमिका अदा की। इस प्रोग्राम का आयोजन विवेक सूद, रवि कुमार, विशेष शिक्षकों व विद्यार्थियों के सहयोग से किया गया। इस मौके पर स्कूल व कॉलेज की तरफ से आकर्षित एक्टिविटी भी लगाई गई। इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन विभाकर विश्वकर्मा, विवेक सूद, बरिंदर कुमार आदि उपस्थित थे। इस मौके पर विभाकर ने टूल्ज़ डाटा कलैक्शन, विवेक सूद ने टाइप रिसर्च, रवि कुमार ने स्टैप्स/ प्रोसेस रिसर्च , बरिंदर कुमार ने कांसैप्ट 07 रिसर्च विषय पर जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here