महापुरुषों के आदर्शों पर चलकर ही देश को आगे बढ़ाया जा सकता है: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। भारत विकास परिषद की तरफ से लाला लाजपतराय स्कूल बस्सी दौलत खां में बच्चों एवं स्टाफ की जरुरत का सामान भेंट किया गया। प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा की अगुवाई में परिषद सदस्यों ने यह पुण्य कार्य पूर्ण किया। इस अवसर पर संजीव अरोड़ा ने बताया कि उक्त स्कूल का शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान रहा है तथा वर्तमान एवं भविष्य निर्माण में आज भी यह स्कूल अपनी मुख्य भूमिका अदा कर रहा है।

Advertisements

जिस महापुरुष के नाम पर यह स्कूल स्थापित है उनका समाज एवं देश के प्रति बलिदान हमें देश प्रेम एवं शिक्षा के प्रचार व प्रसार को प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि लाला लाजपतराय के जीवन आदर्श हमारे लिए सदैव मार्गदर्शक का काम करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि स्कूल की जरुरत को देखते हुए स्कूल को पंखे व कुछ अन्य सामान भेंट किया गया है। इस अवसर पर सरदार बलवंत सिंह खेड़ा ने परिषद द्वारा किए जाते कार्यों की सराहना करते हुए शिक्षा के प्रसार एवं प्रचार हेतु इसी प्रकार प्रयासरत रहने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधक एवं स्टाफ बच्चों को देश के महापुरुषों के आदर्शों को अपनाने एवं जीवन में धारण करने की प्रेरणा लेकर चल रहा है ताकि देश व समाज को आगे बढ़ाने में योगदान डाला जा सके। इस अवसर पर स्कूल सचिव वरिंदर शर्मा, राजिंदर मोदगिल, वरिंद चोपड़ा, शाम सुन्दर नागपाल, गौरव गर्ग, बलदेव राज, पुष्पा सिंह प्रिंसिपल, जसवंत सिंह पठानिया सुपरिटेंडेंट भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here