केअरनेस एडं अवेयरनेस सोसायटी ने राष्ट्रपति अवार्ड के लिए चयनित इंद्रजीत को दी बधाई

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। बैस्ट सेल्फ एम्प्लॉयमेंट विद डिसेबिलिटी कार्यक्रम के तहत इंद्रजीत कौर नंदन जो कि लगभग 80 प्रतिशत डिसेल्ड है द्वारा समाज को दी जा रही सेवाओं के लिए उन्हें राष्ट्रपति आवार्ड के लिए चुना गया है। इस मौके पर समाज सेवी संस्था केयरनैस एंड अवेयरनैस वैलफेयर सोसायटी की सदस्य सिमरनजीत कौर एवं हरसिमरन कौर सोसायटी के अध्यक्ष राहुल धीमान के दिशानिर्देशानुसार इंद्रजीत कौर नंदन के निवास स्थान न्यू क्लोनी बजवाड़ा में उन्हें बधाई देने पहुंचे। इस मौके पर सिमरनजीत कौर ने बताया कि सोसायटी के अध्यक्ष राहुल धीमान ने जब यह समाचार सुना कि इंद्रजीत कौर नंदन को राष्ट्रपति आवार्ड के लिए चुना गया है तो उन्होंने बेहद खुशी जाहिर की।

Advertisements

उन्होंने कहा कि शारीरिक रूप से पूर्णत्य स्मर्थ होने से ज्यादा जरूरी है कि इंसान के अंदर कुछ करने का जज्बा होना चाहिए। इसी बात को सिद्ध करते हुए इंद्रजीत कौर नंदन ने शारीरिकरूप से पूर्णत्य स्मर्थ न होते हुए भी जो समाज को अपनी सेवाएं प्रदान की हैं वह समाज के लिए एक मिसाल हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी महान शक्सीयत से हमें कुछ न कुछ सीखना चाहिए। उन्होंने राष्ट्रपति आवार्ड के लिए चुने जाने पर इंद्रजीत कौर को अपनी संस्था की ओर से बधाई देते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित भी किया। इस मौके पर इंद्रजीत कौर के माता पिता और निशा भी उपस्थित थीं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here