सरकारी स्कूलों के जरुरतमंद बच्चों की मदद को आगे आएं संस्थाएं: ठाकुर लक्की सिंह

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विकास कुमरा वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से एलीमेंट्री स्कूल नारु नंगल के विद्यार्थियों को बूट भेंट किए गए। इस अवसर पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर लक्की सिंह विशेष तौर से उपस्थित हुए। ठाकुर लक्की सिंह ने सोसायटी द्वारा किए जा रहे इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा बच्चों का मौलिक अधिकार है तथा वे तभी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे जब उनके पास सुविधाएं होंगी। आर्थिक तंगी एवं जरुरत के सामान के बिना बच्चे शिक्षा से वंचित रह सकते हैं।

Advertisements

विकास कुमरा वैल्फेयर सोसायटी ने नारु नंगल स्कूल के बच्चों को भेंट किए बूट

इसलिए सरकारी स्कूलों में कमियों को दूर करने के लिए जहां सरकार को और प्रयास करने की जरुर है वहीं सामाजिक संगठनों को भी इस तरफ विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने सोसायटी के अध्यक्ष ऋषि कुमरा को अपने संगठन की तरफ से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान ऋषि कुमरा ने बताया कि उनकी सोसायटी द्वारा स्माइल डॉट कॉम के साथ मिलकर यह पुण्य कार्य कर रही है तथा इसके लिए स्माइल संस्था की चेयरमैन मनदीप कौर सिद्धू उनका मार्गदर्शन करती रहती हैं। इस दौरान स्कूल मुखी किरनदीप ने सोसायटी द्वारा बच्चो को बूट भेंट करने पर उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कुलविंदर बब्बू, स्कूल स्टाफ सदस्य परमिदंरजीत, हरिंदर कौर, संजीव कुमार व सोनिया सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here