क्लब गवर्नर सिंघल ने की रोटरी सैंट्रल की आफिशियल विजिट

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। रोटरी क्लब होशियारपुर सैंट्रल होशियारपुर की गत दिवस आफिशियल विजिट जिला गवर्नर रोटरी इंटरनैशनल 3070 रोटेरियन ब्रजेश सिंघल द्वारा की गई। वह आफिशियल विजिट दौरान नशामुक्ति और पुनर्वास केंद्र फतेहगढ़ में गए और नशामुक्ति केंद्र में दाखिल मरीजों के साथ बातचीत की व पौधारोपण किया। इस दौरान दविंदर कुमार शर्मा ने मरीजों को बूट, खाद्य सामग्री प्रदान की।

Advertisements

गवर्नर ब्रजेश सिंघल द्वारा मरीजों को नशे की आदत छोडक़र समाज की मुख्य धारा में शामिल होने की प्रेरणा दी गई। इस मौके पर केंद्र इंचार्ज डा. सतपाल गोजरा, डा. गुरविंदर सिंह, मैनेजर निशा रानी, संदीप, हर्षविंदर सिंह, अवतार सिंह जौहल, हरभजन सिंह, जसपाल सिंह, राजन सैनी, भूपिंदर कुमार, पवन ऊंमट, विजय कुमार माउंट कार्मल स्कूल के फादर और अन्य स्टाफ सदस्य शामिल थे।

आफिशियल दौरे दौरान ही रोटरी इंटरनैशनल डिस्ट्रिक गवर्नर रोटेरियन ब्रजेश सिंघल द्वारा क्लब के सदस्यों के साथ बैठक की गई और क्लब द्वारा किए जा रहे समाज भलाई के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा किए जा रहे काम जिसमें पल्स पोलियो, ई-लर्निंग, गिफ्ट आफ लाईफ जिसमें बच्चों व बीपीएल परिवारों के 6 महीने से 18 साल के बच्चे जिनके दिलों में छेद है उनका इलाज रोटरी इंटरनेशनल द्वारा मुफ्त करवाया जाता है संबधी पीडि़त व जरुरतमंदों को जागरुक करने के लिए कहा गया। इस मौके पर क्लब के प्रधान दविंदर कुमार शर्मा और अन्य सदस्यों द्वारा रोटरी फाउंडेशन में 1700 यूएसडी देने की घोषणा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here