सांपला ने गांव खबलां की पंचायत को किया सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गांव की पंचायत को पूरी तरह से आपसी सहयोग एवं तालमेल के साथ गांव के सर्वपक्षीय विकास की तरफ ध्यान देना चाहिए। इसके साथ-साथ गांव के लोगों को भी छोटे-छोटे झगड़े और आपसी रंजिश को त्याग कर विकास कार्यों में सहयोग करना चाहिए ताकि गांवों को शहरों जैसी सुविधाओं से परिपूर्ण करके विकास के नए अध्याय लिखे जाएं। पंचायत में महिलाओं की भूमिका अहम हो चुकी है तथा आज उनकी संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

Advertisements

जिससे महिलाएं घर ही नहीं बल्कि गांव के विकास में भी योगदान डाल रही हैं। इसलिए हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम उन्हें पूरा सम्मान दें और उनके सानिध्य में गांव के विकास कार्य करवाएं। उक्त बात केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला ने गांव खबलां की पंचायत को सम्मानित करते हुए कही। सांपला ने सरपंच जसबीर कौर एवं पंचायत सदस्यों को बधाई देते हुए गांव के विकास को प्राथमिकता देने की बात कही। सांपला ने पंचायत को अपनी तरफ से हर संभव सहयोग एवं आर्थिक सहायता का आश्वस्त दिया। उन्होंने पंचायत सदस्यों से कहा कि वे गांव निवासियों को केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रहीं जनभलाई की योजनाओं के प्रति भी जागरुक करें ताकि लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके। इस दौरान सरपंच जसबीर कौर एवं पंचायत सदस्यों ने सांपला का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here