देश की अर्थव्यवस्था को स्थिर रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे बैंकर्स को सलाम: मोहित मेहता

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। आज कोरोना महामारी में डॉक्टर्स, सफाई कर्मचारी, पुलिस और समस्त कम्युनिटी हेल्पर्स के साथ-साथ ऐसे लोग भी हैं जो चुप-चाप अपनी जान जोखिम में डालकर देश की अर्थव्यवस्था को कायम रखने में एवं इस महामारी के दिनों में पूरे देश के लोगों की आर्थिक स्थिति को स्थिर रखने में एक महत्वपूर्ण योगदान डाल रहे हैं। ये लोग हैं हमारे देश के बैंकर्स। उक्त बात बैंक अधिकारी मोहित मेहता ने कही।

Advertisements

उन्होंने कहा कि बैंकर्स अपने जीवन की परवाह किये बिना रोजाना अपनी जान जौखिम में डालकर बैंक शाखाओं में जाते हैं ताकि आम लोगों को कोई भी आर्थिक परेशानी न आये। सारा दिन चेहरे पर मास्क लगा कर काम करना, हर जगह से आ रहे नोटों को हाथ में पकडऩा, लोगों की हर तरह से मदद करना, सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं को आपदा के दिनों में भी सही तरीके से पहुँचाना कोई इन बैंकर्स से सीखे। उन्होंने कहा कि बहुत से बैंक कर्मचारियों को कोरोना वायरस संक्रमित कर चुका है और कई जगह तो इस आपदा से बैंक कर्मचारियों की मौत भी हो चुकी है। फिर भी देश की प्रगति के लिए और आम लोगों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए बैंकर्स जी जान से डटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि एक सलाम उन सब बैंकर्स के लिए जो चुपचाप अपना काम करते जा रहे हैं और देश की अर्थव्यवस्था में स्थिरता बनाने में अहम योगदान दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here