हिमाचल की तर्ज पर बिना भेदभाव जनता को दिया जाए राशन: पार्षद जिम्पा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिस प्रकार हमारे पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश बिना भेदभाव के समस्त जनता को राशन दिया जाता है, उसी की तर्ज पर पंजाब में भी जनता को सस्ता एवं शुद्ध राशन मुहैया करवाए जाए। यहा मांग जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी प्रधान पार्षद ब्रह्मशंकर जिम्पा ने कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा की उपस्थिति में होशियारपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री भारत भूषण वर्मा का कारपोरेशन की तरफ से स्वागत करते हुए की।

Advertisements

कैबिनेट मंत्री आशू ने दिया इस संबंधी कदम उठाने का आश्वासन

श्री आशू होशियारपुर में पंचायतों के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे। इस अवसर पर लोकसभा युवा इंका अध्यक्ष एडवोकेट रोहित जोशी भी उनके साथ मौजूद थे। इस मौके पर जिम्पा ने कहा कि पंजाब सरकार जन भलाई की योजनाएं चला रही है तथा उनका लाभ जरुरतमंदों तक पहुंचे इसे भी यकीनी बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने मांग की कि हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर जनता को सस्ता राशन मिलना एक बड़ी राहत होगी।

इस पर कैबिनेट मंत्री आशू ने कहा कि वे इस संबंधी उनसे आकर मिलें तथा वे उन्हें विश्वास दिलाते हैं कि इस मांग को सरकार के समक्ष रखा जाएगा ताकि इस संबंधी प्रस्ताव को पैनेल में डालकर लागू करवाने के प्रयास किए जा सकें। इस अवसर पर विक्रम बोबी, धीरज शर्मा आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here