राज्य सरकार से मिलने वाली ग्रांट से नगर कौंसिल अधूरे काम करवाए पूरे: विधायक गिलजियां

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। उड़मुड़ टांडा नगर के सर्वपक्षीय विकास के लिए राज्य सरकार ने डेढ़ करोड़ रुपए की ग्रांट जारी की है। यह जानकारी हल्का विधायक संगत सिंह गिलजियां ने नगर कौंसल में हुई बैठक दौरान दी। प्रधान नगर कौंसल हरीकृष्ण सैनी व अन्य पार्षदों की मौजूदगी में विधायक संगत सिंह गिलजियां ने बताया कि कैप्टन सरकार की ओर से जारी इस ग्रांट के साथ नगर के सभी वार्डों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए जाएंगे।

Advertisements

इस दौरान उन्होंने वार्ड पार्षदों व गणमान्य लोगों से विभिन्न वार्डों में अधूरे पड़े तथा नए होने वाली कार्यों तथा मुश्किलों की जानकारी हासिल करते हुए नगर कौंसल प्रधान को मिलने वाली इस ग्रांट के साथ सभी अधूरे काम पूरे करवाने की प्रेरणा दी। इस दौरान ई.ओ. कमलजिंदर सिंह कौंसल उपप्रधान गुरसेवक मार्शल, जगजीवन जग्गी, दविंदर बिल्लू, राजेश लाडी, सुरिंदरजीत सिंह बिल्लू, गुरमुख सिंह, आशू वैद, चंद्र मोहन लाडी, राजकुमार राजू, राकेश बिट्टू, दलजीत सिंह, ठेकेदार परमिंदर सिंह, कृष्ण बिट्टू, मास्टर मलकीत सिंह, रुप लाल इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here