गज़टिड नॉन गज़टिड एस.सी.बी.सी. इम्प्लाईज़ फेडरेशन की हुई बैठक

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। गज़टिड नॉन गज़टिड एस.सी.बी.सी. इम्प्लाईज़ फेडरेशन पंजाब की विशेष बैठक दसमेश नगर टांडा में आयोजित की गई। गुरुद्वारा साहिब रवीदास सभा दसमेश नगर में राष्ट्रीय प्रधान जसवीर पाल व् जिलाप्रधान कुलविंदर सिंह बोदल के नेतृत्व में आयोजित बैठक दौरान समूह सदस्यों ने सरकार के स्कूल तथा अस्पतालों का निजीकरण करने के फैसले का विरोध किया। इस दौरान जसवीर पाल व् कुलविंदर सिंह बोदल ने अपने संबोधन में राज्य सरकार की दलित विरोधी नीतियों का विरोध करते हुए सभी कर्मचारियों को एकजुट होने के लिए प्रेरित किया।

Advertisements

उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर राज्य के स्कूलों तथा हस्पतालों का निजीकरण नहीं होने दिया जाएगा। एससी बच्चों की फीस वापसी , बेरोजग़ार भत्ता तीन हज़ार रूपए महीन, शगुन स्कीम, विधवा पेंशन, बुढ़ापा पेंशन, नौकरियों में आरक्षण तथा भष्ट्र ठेकेदार प्रणाली जैसे मुद्दों को लेकर 4 फरवरी 2019 को फेडरेशन की ओर से विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

इस दौरान जगजीवन जग्गी, अजीत सिंह, कुलवंत सिंह दरगाहेड़ी, प्रधान रेशम सिंह कोटली, रिंकू भाटीया, सुखवीर सिंह, गुलज़ार सिंह, जगदीश कुमार, रिंकू, अनिल कुमार, सरबजीत सिंह, अवतार सिंह, गुरदीप सिंह, नरिंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, हरजीत कौर, चरणजीत कौर, नीरू रानी, सत्या, रामलाल भगत आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here